आतंकवाद के मोर्चे पर भारत को बड़ी कूटनीतिक कामयाबी मिली है. इसको लेकर भारत लगातार 2009 से अब तक मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी की ‘काली सूची’ में डालने को लेकर प्रयास करता रहा है. मसूद अजहर पाकिस्तान पोषित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया है, जिसने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में 40 से अधिक भारतीय जवान शहीद हुए थे.
मसूद के वैश्विक आतंकी घोषित होते ही उसका विदेशों में आना-जाना व व्यापार पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया है. साथ ही उसकी सभी निजी संपत्ति को संयुक्त राष्ट्रसंघ जब्त कर लेगी, जिससे वह अलग-थलग महसूस करेगा. मसूद हमेशा से भारत के लिए सिरदर्द बना रहा है. लेकिन अब संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रयासों से भारत को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है.
नितेश कुमार सिन्हा, जानपुल चौक (मोतिहारी)