बंगाली भाषा में रसगुल्ले को रोशोगुल्ला कहते हैं. यह लगभग पूरे देश में अत्यंत स्वादिष्ट और प्रिय मिठाई मानी जाती है. पिछले दिनों बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लिए यह कहा है कि उन्हें इस चुनाव में बंगाल में तो सिर्फ रोशोगुल्ला ही मिलेगा. उनके इस बयान के दो अर्थ निकलते हैं- एक तो यह कि उन्हें यहां अच्छी सफलता पर स्वादिष्ट रसगुल्ले ही मिलेंगे.
दूसरा अर्थ यह भी निकलता है कि उन्हें इस चुनाव में वहां रसगुल्ले की तरह गोल सिर्फ जीरो या शून्य ही मिलेगा. रसगुल्ले के इस बयान पर उनकी व्यंगात्मक शैली बहुत अच्छी और मधुर लगती है. हमारे अन्य नेताओं को भी उनकी इस शैली से कुछ सीखना चाहिए.
वेद मामूरपुर ,नरेला