भीषण गर्मी में भी कम नहीं हो मतदाताओं का उत्साह

लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार चुनाव चल रहा है. 12 मई को छठे चरण के लिए मतदान होना है. हालांकि, हाल के दिनों में गर्मी ने भी प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इससे लोग घबराएं नहीं और मतदान के दिन अपना वोट डालने के लिए घर से जरूर निकलें. क्योंकि, पांच साल बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 6:37 AM
लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार चुनाव चल रहा है. 12 मई को छठे चरण के लिए मतदान होना है. हालांकि, हाल के दिनों में गर्मी ने भी प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है.
इससे लोग घबराएं नहीं और मतदान के दिन अपना वोट डालने के लिए घर से जरूर निकलें. क्योंकि, पांच साल बाद ही यह मौका मिलेगा. इसलिए सभी को इसमें खुलकर हिस्सा लेना चाहिए. भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती यह है कि इसमें सभी वर्गों व धर्मों के लोग हिस्सा लेते हैं.
लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम सभी को योगदान देना होगा. मतदान सिर्फ आपका अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है. आपका वोट न देना एक अयोग्य उम्मीदवार को दोगुनी ताकत देता है. मतदाताओं को योग्य उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट जरूर करना चाहिए.
अंकित कुमार, यादवपुर (गोपालगंज)

Next Article

Exit mobile version