21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिर रहा जल स्तर चिंतनीय जल संरक्षण की जरूरत

बिहार के कई प्रखंडों में ग्राउंड वाटर लेवल (जल स्तर) काफी नीचे चला गया है. इससे पेयजल का संकट गहराने लगा है. यह चिंता का विषय है. इसके लिए पानी के संरक्षण के साथ इसकी बर्बादी पर रोक लगाने की जरूरत है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि जलवायु में अचानक परिवर्तन होने लगा है. […]

बिहार के कई प्रखंडों में ग्राउंड वाटर लेवल (जल स्तर) काफी नीचे चला गया है. इससे पेयजल का संकट गहराने लगा है. यह चिंता का विषय है. इसके लिए पानी के संरक्षण के साथ इसकी बर्बादी पर रोक लगाने की जरूरत है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि जलवायु में अचानक परिवर्तन होने लगा है. समय पर न तो बारिश होती है और न ही ठंड पड़ रही है. इसके लिए आम लोग भी जिम्मेदार हैं. भारत में भी अधिक कार्बन उत्सर्जन हो रहा है. इससे जलवायु में असमानता आ रही है.
बड़े पैमाने पर पौधारोपण, नित्य नये संयंत्र की खोज व पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करना होगा तभी वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन की समस्या का निराकरण हो सकता है. इससे समय पर बारिश होगी, जिससे ग्राउंड वाटर लेवल में सुधार होगा. इसके लिए आम लोगों को भी सोचना होगा कि पानी की बर्बादी नहीं करें.
संतोष कुमार, हनुमाननगर (पटना)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें