गिर रहा जल स्तर चिंतनीय जल संरक्षण की जरूरत

बिहार के कई प्रखंडों में ग्राउंड वाटर लेवल (जल स्तर) काफी नीचे चला गया है. इससे पेयजल का संकट गहराने लगा है. यह चिंता का विषय है. इसके लिए पानी के संरक्षण के साथ इसकी बर्बादी पर रोक लगाने की जरूरत है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि जलवायु में अचानक परिवर्तन होने लगा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 6:38 AM
बिहार के कई प्रखंडों में ग्राउंड वाटर लेवल (जल स्तर) काफी नीचे चला गया है. इससे पेयजल का संकट गहराने लगा है. यह चिंता का विषय है. इसके लिए पानी के संरक्षण के साथ इसकी बर्बादी पर रोक लगाने की जरूरत है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि जलवायु में अचानक परिवर्तन होने लगा है. समय पर न तो बारिश होती है और न ही ठंड पड़ रही है. इसके लिए आम लोग भी जिम्मेदार हैं. भारत में भी अधिक कार्बन उत्सर्जन हो रहा है. इससे जलवायु में असमानता आ रही है.
बड़े पैमाने पर पौधारोपण, नित्य नये संयंत्र की खोज व पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करना होगा तभी वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन की समस्या का निराकरण हो सकता है. इससे समय पर बारिश होगी, जिससे ग्राउंड वाटर लेवल में सुधार होगा. इसके लिए आम लोगों को भी सोचना होगा कि पानी की बर्बादी नहीं करें.
संतोष कुमार, हनुमाननगर (पटना)

Next Article

Exit mobile version