339 करोड़ की ”उड़ान”
पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट पर पिछले पांच साल में की गयी विदेश यात्रा और घरेलू यात्रा पर कुल 393.58 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. यह खुलासा एक आरटीआइ के माध्यम से किया गया. आरटीआइ में खुलासा हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट ने फॉरेन विजिट पर कुल 263 करोड़ रुपये […]
पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट पर पिछले पांच साल में की गयी विदेश यात्रा और घरेलू यात्रा पर कुल 393.58 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
यह खुलासा एक आरटीआइ के माध्यम से किया गया. आरटीआइ में खुलासा हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट ने फॉरेन विजिट पर कुल 263 करोड़ रुपये खर्च किये, जबकि देश के अंदर की गयी यात्राओं पर 48 करोड़ रुपये खर्च हुए. आरटीआइ में यह जानकारी भी निकल कर सामने आयी है कि राज्य मंत्रियों ने विदेेश यात्रा पर 29 करोड़ रुपये और घरेलू यात्रा पर 53 करोड़ रुपये खर्च किये हैं.
पीएम की यात्रा के मद्देनजर भाजपा ने एयर फोर्स को एक करोड़ 40 लाख रुपये का भुगतान भी किया है. यह जानकारी एक वेबसाइट की आरटीआइ में सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक जनवरी 2019 तक पीएम मोदी ने कुल 240 प्राइवेट यात्राएं की हैं. इतनी यात्राएं करना देश के लिए कितनी जरूरी है.
अमन सिंह, बरेली, उत्तर प्रदेश