जहाज पर तलवारबाजी!
आलोक पुराणिक वरिष्ठ व्यंग्यकार puranika@gmail.com चालू चैनल का सेट सजा हुआ है, युद्ध पोत जैसा कुछ बना दिया गया है, जिस पर समुद्री डाकुओं की ड्रेस में तमाम पार्टियों के प्रवक्ता बैठे हुए हैं, पुराने समुद्री डाकू कमर में तलवार बांध कर रखते थे. डिबेट के खास अंश- एंकर- आज हम विराट युद्ध पोत जैसे […]
आलोक पुराणिक
वरिष्ठ व्यंग्यकार
puranika@gmail.com
चालू चैनल का सेट सजा हुआ है, युद्ध पोत जैसा कुछ बना दिया गया है, जिस पर समुद्री डाकुओं की ड्रेस में तमाम पार्टियों के प्रवक्ता बैठे हुए हैं, पुराने समुद्री डाकू कमर में तलवार बांध कर रखते थे. डिबेट के खास अंश-
एंकर- आज हम विराट युद्ध पोत जैसे युद्ध पोत पर बैठ कर चर्चा करेंगे कि आखिर राजीव गांधी अब से करीब तीस साल पहले लक्ष्यद्वीप के एक द्वीप में क्या करने गये थे.
कांग्रेस प्रवक्ता- राजीव गांधी देश की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने गये थे. हर प्रधानमंत्री को यह हक है.
भाजपा प्रवक्ता- सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेती फोटो हमने देखी है, जिसमें राजीव और सोनिया स्विमिंग कर रहे हैं. विश्व में ऐसा पहला दौरा होगा, जिसमें प्रधानमंत्री अपने ससुराल के सदस्यों के साथ युद्ध पोत पर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.
कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी प्रवक्ता- मैं बताना चाहूंगा कि मराठे इस तरह से ही युद्ध करने जाते थे. पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठे अपने परिवार की स्त्रियों के साथ पानीपत के मैदान में मौजूद थे. यह कोई नयी बात नहीं है.
एंकर- कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी प्रवक्ताजी, आप बहुत पढ़े लिखे हैं, इतिहास की आपको जानकारी है, आपने हमारा ज्ञान बढ़ाया है, पर आप साफ करें कि आप कांग्रेस की तरफ से बोल रहे हैं या आपका अपना अलग पक्ष है.
मतलब जब आप बोलते हैं, तो कई बार साफ नहीं हो पाता है कि आप हैं किसकी तरफ. यूं केरल में आप कांग्रेस के खिलाफ लड़ रहे हैं, पर राष्ट्रीय राजनीति में आप कांग्रेस के साथ हैं. यह समझ पाना बहुत कनफ्यूजन वाला काम है कि आप हैं किस तरफ. अब हम आते हैं आम आदमी पार्टी की तरफ. आप बतायें कि इस मसले पर आपको क्या कहना है.
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता- देखिए, दिल्ली पूर्ण राज्य बन जाये, तो विराट युद्ध पोत का मसला हल हो जायेगा.
एंकर- दिल्ली के पूर्ण राज्य बनने का विराट युद्ध पोत से क्या लेना-देना है?
भाजपा प्रवक्ता- देश की हर समस्या का इलाज आम आदमी पार्टी के लिए यही है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य बना दो. मैं कहना चाहूंगा कि विराट युद्ध पोत पर पिकनिक का मामला देश की सुरक्षा का मामला है. देश को बचाना है, फिर एक बार…
एंकर- कमाल है, उस पिकनिक से आज तक देश की सुरक्षा खतरे में कैसे पड़ी हुई है?
कांग्रेस प्रवक्ता- देखिए, अमिताभ बच्चन उस वक्त ऐसे हीरो थे, जो अकेले सौ-दो-सौ गुंडों को निबटा देते थे. वे तो उस वक्त किसी किसी देश की पूरी आर्मी को भी निबटा सकते थे. उनके युद्धपोत-विजिट को सुरक्षा तैयारियों का हिस्सा माना जाना चाहिए.
अब तलवारबाजी शुरू हो गयी है. सारे प्रवक्ता तलवारें भांज रहे हैं एक-दूसरे पर-दे दनादन, दे दनादन. शो हिट होगा जी. ‘जहाज पर तलवारबाजी’- शो का यह नाम रख दें ना?