रोल मॉडल संकट
कुमार संगकारा श्रीलंका के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं, वे सीधे शब्दों में अपने देश के लोगों को तमाम तरह की संकीर्णताओं और नफरत की प्रवृति के खिलाफ आगाह कर रहे हैं. अपने मुल्क की जनता को विभाजनकारी राजनीति से बचने के लिए कह रहे हैं. यह कितना सहज और सटीक संदेश है, मगर […]
कुमार संगकारा श्रीलंका के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं, वे सीधे शब्दों में अपने देश के लोगों को तमाम तरह की संकीर्णताओं और नफरत की प्रवृति के खिलाफ आगाह कर रहे हैं.
अपने मुल्क की जनता को विभाजनकारी राजनीति से बचने के लिए कह रहे हैं. यह कितना सहज और सटीक संदेश है, मगर हमारे लिए यह बड़ी बात है कि जब यहां के सबसे बड़े सितारे महिला-उत्पीड़न तक पर ढंग का एक जवाब नहीं देना चाहते, प्रधानमंत्री के साथ ग्रुप-सेल्फी लेने वाले अभिनेताओं को नागरिक जीवन के सामान्य से जरूरी सवाल सिलेबस के बाहर के विषय लगते हैं.
यह रोल-मॉडल संकट है. संगकारा की तरह कितने ‘सुपरस्टार्स’ हैं भारत में जो देश-समाज की विकृतियों पर एक सामान्य ट्वीट भी कर सकते हैं.
आलोक रंजन, हजारीबाग