15.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड कप में सिमरन

आलोक पुराणिकवरिष्ठ व्यंग्यकारpuranika@gmail.com चुनाव निबट चुके हैं. पर सच में सोचिए क्या चुनाव निबट लिये हैं? इस मुल्क में टीवी कवरेज का सिंपल विश्लेषण यह है कि भानगढ़ किले के भूतों की कवरेज से बस नेता बचा सकते हैं. चुनावों के हल्ले में किसी टीवी रिपोर्टर ने भानगढ़ किले के भूतों पर रिपोर्टिंग ना की, […]

आलोक पुराणिक
वरिष्ठ व्यंग्यकार
puranika@gmail.com

चुनाव निबट चुके हैं. पर सच में सोचिए क्या चुनाव निबट लिये हैं? इस मुल्क में टीवी कवरेज का सिंपल विश्लेषण यह है कि भानगढ़ किले के भूतों की कवरेज से बस नेता बचा सकते हैं. चुनावों के हल्ले में किसी टीवी रिपोर्टर ने भानगढ़ किले के भूतों पर रिपोर्टिंग ना की, नेताओं पर फोकस था. अब नेताओं से सिर्फ क्रिकेट बचा सकता है. विश्व कप क्रिकेट शुरू हो रहा है.
चुनावों ने टीवी दर्शकों की आदत खराब कर दी है. नाच-गाना और धूम-धड़ाका ऐसा कि आप कन्फ्यूज हो जायें कि बात आइपीएल के बारे में हो रही है या चुनावों के बारे में. उर्मिला मातोंडकर, सपना चौधरी, मनोज तिवारी, रवि किशन जहां हों, मामला धूम-धड़ाके का रहता है.
चुनाव इस कदर आदत खराब कर देते हैं कि पब्लिक नाॅर्मल लाइफ, नाॅर्मल टीवी की आदी नहीं रह जाती. हर बात में डांस ड्रामा, ओपिनियन पोल, एक्जिट पोल की चाहत हो जाती है.
उधर से खबरें हैं कि आइपीएल क्रिकेट को महिला दर्शकों ने बहुत पसंद किया. क्रिकेट की महिला दर्शकों की तादाद बहुत तेजी से बढ़ रही है. हालांकि, कुछ महिला दर्शकों ने बताया कि वे क्रिकेट देखते हुए अपने सास-बहू वाले सीरियल मिस करती हैं. अगर ऐसा हो जाये कि क्रिकेट में सास-बहू आ जायें, तो फिर क्रिकेट को महिलाओं में भी सुपरहिट होने से कोई ना रोक सकता. क्रिकेट वर्ल्ड कप में ये प्रयोग किये जा सकते हैं.
जैसे इंडिया-पाक का मैच हो, तो पहले ओपिनियन पोल करवाया जाये कि कौन जीतेगा. फिर मैच खत्म होने से पंद्रह मिनट पहले मैच रोक कर एक्जिट पोल करवाया जाये. क्रिकेट को सिमरन का सट्टा नामक सीरियल से जोड़ दिया जाये. पहले सिमरन इस बात पर सट्टा लगाती है कि जूही दूसरे के बाद तीसरा अफेयर करेगी या नहीं. सिमरन का पति उसे समझाता है कि इस तरह सट्टा खेलना बुरी बात है.
हमें खेल भावना का ध्यान रखकर सिर्फ खेल में सट्टा करना चाहिए. वैसे एक सुझाव यह भी हो सकता है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रसारण के ब्रेक कुछ लंबे किये जायें और ब्रेक में सिमरन का सट्टा-सीरियल के एपीसोड दिखाये जाएं. सिमरन सट्टा खेलने खुद ब्रिटेन गयी है, इससे महिला सशक्तीकरण का अभियान भी मजबूत होगा.
टीवी के जानकार एक और बंदे ने राय दी है कि नागिन डांस और क्रिकेट को जोड़ा जाये. तीन नागिनों का नृत्य रोज कराया जाये और नागिन डांस के जानकार तांत्रिक और तर्कशास्त्री डिबेट में बैठाये जाएं, तांत्रिक बताये कि इस एंगल से नागिन ने डांस किया, तो इसका मतलब है कि वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल मैच ब्रिटेन जीतेगा.
तर्कशास्त्री कहे कि नहीं ऐसा नहीं हो सकता, ब्रिटेन आज तक क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया. डिबेट को रोचक बनाने के लिए तांत्रिक यह भी कर सकता है कि वह अपने झोले से पांच नाग निकाल कर तर्कशास्त्री पर छोड़ दे. डिबेट में कुछ एक्शन आ जायेगा. ये क्या बेकार की बातें हो रही हैं. बेकार लग रही हैं न, फिर मैं आश्वस्त हूं कि ये हिट होंगी ही होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें