बिजली की समस्या पर दें ध्यान
गर्मी आते ही राजधानी रांची में बिजली की समस्या अक्सर देखने को मिलती है. 24 घंटे बिजली देने का दावा करने वाले हमारे मुख्यमंत्री को शायद यह आभास ही नहीं कि राजधानी में ही मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली काट ली जाती है. बिजली के संकट की वजह से पानी की भी समस्या देखने […]
गर्मी आते ही राजधानी रांची में बिजली की समस्या अक्सर देखने को मिलती है. 24 घंटे बिजली देने का दावा करने वाले हमारे मुख्यमंत्री को शायद यह आभास ही नहीं कि राजधानी में ही मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली काट ली जाती है. बिजली के संकट की वजह से पानी की भी समस्या देखने को मिलती है.
सरकार अगर आम नागरिकों की बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुचारु रूप से प्रदान करने में सक्षम नहीं हो पा रही है, तो यह गंभीर मामला है. रांची में बिजली की समस्या सिर्फ गर्मियों में ही नहीं, बल्कि लगभग पूरे साल बनी रहती है.
अखबार में इसके लिए एक कॉलम बना रहता है कि फलां-फलां जगह बिजली नहीं रहने से लोग परेशान रहे, हंगामा किया या सरकार से गुहार लगायी. एक ऐसा प्रदेश, जिसके कोयले से कितने ही राज्यों को रोशनी मिलती है, अगर वही अंधेरे में रहे, तो वाकई यह चिंताजनक है.
कन्हाई लाल, रांची