एवरेस्ट यात्रा का विशेष नियम नहीं

अभी हाल ही में माउंट एवरेस्ट के बारे में बहुत ही चौंकाने और स्तब्ध कर देने वाला समाचार आया. दुनिया की इस सबसे ऊंची चोटी पर इतनी भीड़ जमा हो गयी है कि वहां जाम की स्थिति पैदा हो गयी है. इससे लोगों को इस सर्वोच्च शिखर पर चढ़ने के लिए कई-कई घंटे इंतजार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 3:25 AM

अभी हाल ही में माउंट एवरेस्ट के बारे में बहुत ही चौंकाने और स्तब्ध कर देने वाला समाचार आया. दुनिया की इस सबसे ऊंची चोटी पर इतनी भीड़ जमा हो गयी है कि वहां जाम की स्थिति पैदा हो गयी है. इससे लोगों को इस सर्वोच्च शिखर पर चढ़ने के लिए कई-कई घंटे इंतजार करने पड़ा और इससे उनके पास उपलब्ध ऑक्सीजन समाप्त हो गयी, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी.

अनुभवी पर्वतारोही विशेषज्ञों के अनुसार इसका कारण माउंट एवरेस्ट पर जाने के लिए नेपाल सरकार के पास कोई विशिष्ट नियम नहीं है और न ही पर्वतारोहियों की संख्या को नियंत्रित करने का कोई स्वीकृत विधान. उनका एकमात्र उद्देश्य अधिक-से-अधिक पर्वतारोहियों से ज्यादा-से- ज्यादा विदेशी मुद्रा अर्जित करना रह गया है. यह हिमालय, ग्लेशियरों, वहां से निकलने वाली नदियों के लिए और उन पर आश्रित अरबों लोगों के लिए बहुत ही दुखद है.
निर्मल कुमार शर्मा, गाजियाबाद

Next Article

Exit mobile version