राष्ट्रवादी विचारधारा को मिला ज्यादा महत्व

भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में एनडीए की फिर सरकार बनी. इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई गैर कांग्रेसी पार्टी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही हो. एक समय ऐसा लगा था कि प्रियंका गांधी वाड्रा के आने से कांग्रेस के प्रदर्शन में कोई सुधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 2:43 AM

भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में एनडीए की फिर सरकार बनी. इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई गैर कांग्रेसी पार्टी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही हो. एक समय ऐसा लगा था कि प्रियंका गांधी वाड्रा के आने से कांग्रेस के प्रदर्शन में कोई सुधार होगा, परंतु ऐसा हो सका.

अभी भले ही कांग्रेस पार्टी के अंदर पद त्याग और इस्तीफे की बात चल रही हो, परंतु उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शब्द और भाषण किसी भी चुनाव में बहुत महत्व रखते हैं.
किसी स्वच्छ चरित्र वाले व्यक्ति को अपशब्द कहने के बजाय अगर कांग्रेस विकास के मुद्दों पर ध्यान देती तो शायद चुनाव के परिणाम में कोई परिवर्तन के आसार दिखाई देते. इस चुनाव परिणाम से यह तो तय हो गया है कि लोगों ने धर्म और जाति की भावनाओं से ऊपर उठ कर राष्ट्रवादी विचारधारा को ज्यादा महत्व दिया है, जो सराहनीय है.
शुभम गुप्ता, नावागढ़, धनबाद

Next Article

Exit mobile version