मरीजों को नया जीवन दे रहा ब्लड बैंक

बिहार शिक्षा व स्वास्थ्य मामलों में अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी पिछड़ा हुआ है. पिछले कुछ वर्षों से खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण मरने वालों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी. असमय मृत्यु होने में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की थी, जिसका कारण कहीं-न-कहीं शरीर में खून की कमी थी. लेकिन, मेडिकल साइंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 6:29 AM
बिहार शिक्षा व स्वास्थ्य मामलों में अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी पिछड़ा हुआ है. पिछले कुछ वर्षों से खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण मरने वालों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी.
असमय मृत्यु होने में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की थी, जिसका कारण कहीं-न-कहीं शरीर में खून की कमी थी. लेकिन, मेडिकल साइंस ने आये दिन नये-नये अनुसंधान से मेडिकल उपकरण बनाने में काफी तरक्की किया है, जिसके चलते हर छोटे-बड़े शहरों में स्वास्थ्य केंद्र व उपस्वास्थ्य केंद्र के रूप में अपनी सेवाएं लोगों को दे रहा है.
हाल के दिनों में उत्तर बिहार स्थित मोतिहारी जिले में बिहार चैरिटेबल ब्लड बैंक ने गरीब व गांव के लोगों को नया जीवन देने का काम शुरू किया है. इसके चलते कई लोगों को नयी जिंदगी भी मिली है. इसमें सबसे अधिक संख्या महिलाओं की है. इससे स्थानीय लोगों में सेवा क्षेत्र में उम्मीद की भावना जागृत होने लगी है.
नितेश कुमार सिन्हा, जानपुल चौक (मोतिहारी)

Next Article

Exit mobile version