मुलाकात पर हंगामा क्यों?
आजकल डॉ वेद प्रताप वैदिक और आतंकी हाफिज सईद की मुलाकात की चर्चा हर टीवी चैनल और समाचार पत्र में हो रही है. चर्चा करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन दुर्भाग्य से इस मामले में नकारात्मक एवं निम्न स्तर की चर्चा हो रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ तथाकथित पत्रकार और नेता […]
आजकल डॉ वेद प्रताप वैदिक और आतंकी हाफिज सईद की मुलाकात की चर्चा हर टीवी चैनल और समाचार पत्र में हो रही है. चर्चा करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन दुर्भाग्य से इस मामले में नकारात्मक एवं निम्न स्तर की चर्चा हो रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ तथाकथित पत्रकार और नेता डॉ वेद प्रताप वैदिक से अपनी कोई निजी दुश्मनी निकाल रहे हों.
ऐसा साबित करने की कोशिश की जा रही है कि हाफिज सईद से मिल कर वैदिक जी ने कोई बहुत बड़ा अपराध कर दिया हो. वैदिक जी एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, जाने-माने लेखक हैं और इन्हें अब तक दर्जनों पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. आज जो लोग वैदिक जी के विरु द्ध बोल रहे हैं, उनसे मैं पूछना चहता हूं कि जब लालू यादव आतंकी लादेन के हमशक्ल को लेकर चुनाव प्रचार कर रहे थे, तो ये लोग कहां थे?
धनंजय पांडेय, रिशड़ा, प बंगाल