तूफानों का नामकरण
आलोक पुराणिक वरिष्ठ व्यंग्यकार puranika@gmail.com फनी तूफान ओड़िशा से गुजरा, गुजरात से वायु तूफान गुजर गया. मार बवाल हो लिया, गुजरात में ऐसा हो जायेगा, वैसा हो जायेगा. यह कर गुजरेगा वह कर गुजरेगा. गुजरात का तूफान कुछ कुछ गुजरात के हार्दिक पटेल की गति को ही प्राप्त हो गया, जाने क्या क्या उम्मीदें लगा […]
आलोक पुराणिक
वरिष्ठ व्यंग्यकार
puranika@gmail.com
फनी तूफान ओड़िशा से गुजरा, गुजरात से वायु तूफान गुजर गया. मार बवाल हो लिया, गुजरात में ऐसा हो जायेगा, वैसा हो जायेगा. यह कर गुजरेगा वह कर गुजरेगा. गुजरात का तूफान कुछ कुछ गुजरात के हार्दिक पटेल की गति को ही प्राप्त हो गया, जाने क्या क्या उम्मीदें लगा ली गयी थीं कि ये कर जायेगा, वो कर जायेगा.
वायु तूफान लौटकर भी आ सकता है- कुछ ऐसी बातें भी चल रही हैं. ओ माय गॉड! तूफान है या एकता कपूर का सीरियल? बार बार, हर बार, फिर एक बार. तूफान को तूफान रहना चाहिए, एकता कपूर के सीरियल जैसा न हो जाना चाहिए कि आये ही चले जा रहे हैं. खैर, वायु तूफान निकल लिया पाकिस्तान की तरफ. पाकिस्तान तो इतने तूफानों से घिरा रहता है कि छोटे-मोटे तूफान उस पर कुछ ना असर डाल सकते.
तूफानों के नामों का अध्ययन करें, तो कई नाम बेवजह लगते हैं. साल 2014 में आये हुए एक तूफान का नाम नर्गिस था. नर्गिस भारत की शानदार अभिनेत्री रही हैं, उनके नाम पर तूफान का नाम रखना ठीक नहीं है, उनके बेटे की हरकतें देख कर जरूर किसी तूफान का नाम संजय दत्त रखा जा सकता है.
साल 2014 में ही आये एक तूफान का नाम रखा गया था नीलोफर, यह नाम साठ के दशक की किसी फिल्म की हीरोईन का नाम है. खूबसूरत नामों पर तूफान का नामकरण ठीक ना है.
साल 2010 में आये एक तूफान का नाम रखा गया- लैला. मजनू और लैला जैसे नाम तो मुहब्बत के पर्याय हैं, यद्यपि मुहब्बत खुद छोटा-मोटा तूफान है, पर लैला के नाम पर तूफान का नाम रखने पर पुनर्विचार होना चाहिए.
साल 2014 में ही आये एक तूफान का नाम रखा गया था- हुदहुद, यूं तो हुदहुद एक पक्षी का नाम है, पर हुदहुद नाम भारतीय संदर्भों में किसी एक मोटे-ताजे और घामड़ टाइप बच्चे का लगता है. तूफान कुछ भी हो, लेकिन घामड़ तो न होता, तबाहकारी ही होता है.
तबाहकारी तत्वों के नाम भयंकर टाइप ही रखे जाने चाहिए. हुदहुद, नीलोफर, नर्गिस जैसे नामों से साफ ना हो पाता कि हम किसी कॉमेडी या पारिवारिक सीरियल के चरित्रों की बातें कर रहे हैं या फिर तूफानों की बात कर रहे हैं. अमेरिका का भी हाल कुछ अलग ना है, वहां डॉली और एलेना जैसे नाम तूफानों के रखे गये हैं.
तूफानों के नामकरण पर गंभीर विमर्श बनता है. मसलन कि इन तूफानों के नाम तबाहकारी तत्वों के नाम पर होने चाहिए. जैसे किसी तूफान का नाम होना चाहिए, हाफिज, पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद के नाम पर. पर हाफिज तो बहुत प्यारा नाम है और इसका बहुत बढ़िया अर्थ है- हाफिज यानी हिफाजत करनेवाला, रक्षा करनेवाला. पर पाक से जुड़ कर सारे अर्थ और आशय बदल जाते हैं.
इसलिए तूफान का नाम रखा जाये, हाफिज पाकवाला. लेकिन, पाक शब्द का बहुत अच्छा अर्थ है पाक यानी पवित्र. पर पाक से जुड़ कर हर चीज तबाहकारी हो जाती है. हाफिज आतंकी हो जाता है और पाक खुद आतंकी मुल्क बन जाता है!