अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा की योजनाओं का स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुसलमानों की तरक्की के लिए जरूरी चीज शिक्षा और स्कॉलरशिप के लिए नयी योजनाओं को शुरू किया है. उनके इस पहल का हम तहेदिल से स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी इस योजना को जमीनी स्तर पर लागू किया जायेगा और पूरा काम किया जायेगा. देश में जो […]
प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुसलमानों की तरक्की के लिए जरूरी चीज शिक्षा और स्कॉलरशिप के लिए नयी योजनाओं को शुरू किया है. उनके इस पहल का हम तहेदिल से स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी इस योजना को जमीनी स्तर पर लागू किया जायेगा और पूरा काम किया जायेगा. देश में जो अभी मौजूदा हालात हैं, उस पर मुसलमानों का विश्वास होना और सुरक्षित महसूस करना बेहद जरूरी है.
इसके लिए जरूरी है कि समाज में नफरत की जगह भाईचारगी और मुहब्बत बनी रहे और सबको साथ लेकर विकास की ओर मिलकर बढ़ें. साथ ही एक ऐसी मुहिम चलाया जाये जिससे देश में नफरत की राजनीति कम हो और अमन फैले. सच्चर कमेटी के सुझावों को लागू करने और अल्पसंख्यकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने की पहल हो तभी देश का विकास हो पायेगा.
मो इब्राहीम हुसैन, कांके, रांची