12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसदों का व्यवहार

प्रचंड बहुमत से जीती भाजपा के नवनिर्वाचित सांसदों के व्यवहार का नमूना मंगलवार को उस समय दिखा, जब दर्शक दीर्घा देशी-विदेशी मेहमानों से खचाखच भरी थी. हैदराबाद से ‘ऑल इंडिया मजलिस ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) दल के नेता असदुद्दीन ओवैसी शपथ ले रहे थे. उसी दौरान भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद ‘जय श्री राम’, ‘वंदेमातरम्’ और ‘भारत […]

प्रचंड बहुमत से जीती भाजपा के नवनिर्वाचित सांसदों के व्यवहार का नमूना मंगलवार को उस समय दिखा, जब दर्शक दीर्घा देशी-विदेशी मेहमानों से खचाखच भरी थी. हैदराबाद से ‘ऑल इंडिया मजलिस ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) दल के नेता असदुद्दीन ओवैसी शपथ ले रहे थे.
उसी दौरान भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद ‘जय श्री राम’, ‘वंदेमातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे जोर-जोर से लगाने लगे. इसकी पुनरावृत्ति बंगाल से आये तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान भी की गयी.
इस घटना का सबसे अहम पहलू यह है कि प्रोटेम स्पीकर के बार-बार मना करने के बावजूद नारे लगने बंद नहीं हुए, जबकि एक दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री ने भी सभी नवनिर्वाचित सांसदों से सदन की गरिमा बनाये रखने की अपील की थी. इस नवनिर्वाचित सांसदों का इस तरह का व्यवहार भारतीय लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता.
निर्मल कुमार शर्मा ,गाजियाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें