विभागों में वर्षों से खाली पड़े पदों पर शीघ्र भर्ती करे सरकार
केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में भी लाखों पद वर्षों से खाली पड़े हैं, जिसके कारण काफी विकास कार्य रुके हुए हैं. हरियाणा की भाजपा सरकार अगले ढाई महीने में कई विभागों में 31 हजार नयी नियुक्तियां करने जा रही है. इसी तरह की नियुक्तियां अन्य सभी राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार को भी […]
केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में भी लाखों पद वर्षों से खाली पड़े हैं, जिसके कारण काफी विकास कार्य रुके हुए हैं. हरियाणा की भाजपा सरकार अगले ढाई महीने में कई विभागों में 31 हजार नयी नियुक्तियां करने जा रही है. इसी तरह की नियुक्तियां अन्य सभी राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार को भी करनी चाहिए, ताकि शिक्षित और बेरोजगार युवाओं की निराशा और कुंठा किसी हद तक दूर हो सके.
यह सर्वहित में बहुत जरूरी भी है. कर्मचारियों के अभाव में ही तो अनेक विकास कार्य लंबित पड़े हैं. आज भी देश में काम की कोई कमी नहीं है, कमी तो सिर्फ नीयत और नीति की है. देश की तेजी से बढ़ती जनसंख्या के हिसाब से तो प्रशासन के सुगम संचालन के लिए तो कई नये विभागों की भी जरूरत है, जिनमें लाखों शिक्षित युवाओं को अच्छा रोजगार दिया जा सकता है. इन सभी नियुक्तियों के लिए पारदर्शी प्रतियोगिता बहुत जरूरी है.
वेद मामूरपुर, नरेला