Advertisement
सभी स्कूलों में दी जाये जल प्रबंधन की शिक्षा
जल ही जीवन है, इससे हम सभी वाकिफ हैं. लेकिन जल प्रबंधन के अभाव मे हम जल का उचित संरक्षण नहीं कर पा रहे हैं. बिहार के लोग पानी की कमी से कभी परेशान नहीं रहे. पर, उचित जल प्रबंधन की कमी से यहां भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सरकार नीतियां बनाती हैं, लेकिन […]
जल ही जीवन है, इससे हम सभी वाकिफ हैं. लेकिन जल प्रबंधन के अभाव मे हम जल का उचित संरक्षण नहीं कर पा रहे हैं. बिहार के लोग पानी की कमी से कभी परेशान नहीं रहे. पर, उचित जल प्रबंधन की कमी से यहां भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
सरकार नीतियां बनाती हैं, लेकिन सिस्टम में कमी की वजह से वह धरातल पर सही तरीके से नहीं उतर पाती है. आज जरूरत इस बात की है कि स्कूल स्तर पर जल प्रबंधन की शिक्षा छात्रों को दी जाये. सरकार को हर स्कूल की छतों पर बारिश के पानी के संचयन का उचित प्रबंधन करना चाहिए.
इससे छात्रों को बचपन से ही जल का महत्व समझ में आ सके. आज पूरा विश्व जल संकट से जूझ रहा है. इसलिए इसके लिए छोटी उम्र से ही इसके प्रति बच्चों को जानकारी दी जानी चाहिए. इससे उनमें शुरुआती दिनों से पानी के बचत के प्रति जागरूकता आयेगी.
राजेश कुमार सिंह, एकमा (सारण)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement