शिक्षक नियुक्ति पर राजनीति
बिहार में इंटर कीयोग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को नियुक्त किया गया है, जबकि बीएड की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार नियुक्ति से वंचित हैं. इससे सुशासन सरकार राजनीति नहीं तो और क्या कर रही है? जब पात्रता परीक्षा का परिणाम प्रकाशित हुआ था तो शिक्षा मंत्री जी ने कहा था कि जितने उम्मीदवार सफल हुए हैं, […]
बिहार में इंटर कीयोग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को नियुक्त किया गया है, जबकि बीएड की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार नियुक्ति से वंचित हैं. इससे सुशासन सरकार राजनीति नहीं तो और क्या कर रही है?
जब पात्रता परीक्षा का परिणाम प्रकाशित हुआ था तो शिक्षा मंत्री जी ने कहा था कि जितने उम्मीदवार सफल हुए हैं, उनकी नियुक्ति निश्चित है. लेकिन आज तक बहुत से उम्मीदवार नियुक्ति से वंचित हैं. अभी झारखंड में शिक्षक नियुक्ति की पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था, लेकिन यहां भी बीएड की योग्यता रखने कई उम्मीदवार नियुक्ति से वंचित हैं.
जब तक शिक्षकों के रिक्त स्थानों की पूर्ति नहीं होगी तब तक झारखंड और बिहार के गरीब विद्यार्थी शिक्षा से वंचित ही रहेंगे. लेकिन फिर भी सरकारें कुरसी के लालच में बेरोजगारों और विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद कर रही हैं.
विकास ओझा, गोलमुरी, जमशेदपुर