हमारे देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है, जो शारीरिक रूप से काफी मजबूत, स्वस्थ, बुद्धिमान व एक बेहतर तैराक भी है. वह अन्य जंगली जंतुओं से भिन्न है, जिसके कारण वह जंगल का राजा कहलाता है. जिस प्रकार धरती पर डायनासोर का राज था और जैसे ही धरती पर उसके अनुकूल वातावरण नहीं मिला, इस पृथ्वी से विलुप्त हो गये.
ठीक उसी प्रकार अगर जंगलों की कटाई मौजूदा रफ्तार से होता रहा, तो वही स्थिति हमारे राष्ट्रीय पशु की भी होगी और वह सिर्फ तस्वीरों में ही देखने को मिलेगा. बाघ पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसलिए इनके संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये गये. प्रोजेक्ट टाइगर अथवा अन्य चिड़िया घरों का निर्माण किया गया, ताकि इनकी प्रजातियों को बचाया जा सके.
उदय कुमार, इ-मेल से