11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल के राजा का घर आबाद है

एक हवा के ताजे झोंके जैसी सुखद समाचार मिला कि भारतीय जंगलों में जीव जगत के इकोसिस्टम के शीर्ष पर विराजित भारतीय आन, बान व शान के प्रतीक जंगल के राजा ‘बाघ’ की संख्या 30 प्रतिशत तक बढ़ कर अब 2967 तक हो गयी है, जबकि 2006 में बाघों की कुल संख्या मात्र 1411 थी. […]

एक हवा के ताजे झोंके जैसी सुखद समाचार मिला कि भारतीय जंगलों में जीव जगत के इकोसिस्टम के शीर्ष पर विराजित भारतीय आन, बान व शान के प्रतीक जंगल के राजा ‘बाघ’ की संख्या 30 प्रतिशत तक बढ़ कर अब 2967 तक हो गयी है, जबकि 2006 में बाघों की कुल संख्या मात्र 1411 थी. इसके लिए भारत सरकार के ईमानदारी से किये गये प्रयास और वन विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों की अथक मेहनत के साथ-साथ अवैध तस्करों और शिकारियों से उन्हें बचाने के कठिन प्रयास के चलते यह मुकाम हासिल हो पाया है.

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के अनुसार इस गणना में 15000 कैमरे 18 राज्यों के 80000 वर्ग किमी. के विस्तृत क्षेत्र में लगाकर एम-स्टीप्स साफ्टवेयर पद्धति से जियो टैगिंग के माध्यम से बाघों की सटीक गणना की गयी है. जंगल के राजा का घर आबाद रखने के लिए कार्यरत टीम को इस सफलता के लिए बधाई.

निर्मल कुमार शर्मा, गाजियाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें