जीवन मूल्य को समझें युवा

मंगलवार को एक व्यक्ति ने नदी में कूद कर जान दे दी. बहुत ही दुखद घटना है यह. सभी युवा वर्ग से मेरी अपील है कि ऐसी घटनाओं को अंजाम न दें. परिस्थितियों से हार कर अपनी जान न गंवाये. आज का युवा वर्ग कुछ ज्यादा ही संवेदनशील है. कोई भी बात या कोई भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2019 6:22 AM
मंगलवार को एक व्यक्ति ने नदी में कूद कर जान दे दी. बहुत ही दुखद घटना है यह. सभी युवा वर्ग से मेरी अपील है कि ऐसी घटनाओं को अंजाम न दें. परिस्थितियों से हार कर अपनी जान न गंवाये. आज का युवा वर्ग कुछ ज्यादा ही संवेदनशील है. कोई भी बात या कोई भी घटना उनके दिलो-दिमाग में घर कर जाती है. जल्दी चिड़चिड़ाना, गुस्सा करना इत्यादि व्यवहार युवकों में आम बात हो गयी है.
सबसे महत्वपूर्ण बात है कि हर चिंता या परेशानी का डट कर सामना करें. जिंदगी काफी मूल्यवान है. किसी और के लिए अगर जीना सीख जाएं, तो दूसरों के लिए भी काफी सुखमय हो सकता है. आपके जीवन से आपके परिवार, दोस्त, रिश्तेदार और समाज के हर वर्ग के लोग जुड़े होते है. आपके कुछ करने या न करने से इनके जीवन में भी असर पड़ता है.
पालूराम हेंब्रम, सलगाझारी

Next Article

Exit mobile version