11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शालीनता का चुनाव हो

पिछले दिनों अखबार के सिटी लाइफ सेक्शन में कैट वॉक करती युवतियों और युवकों की तसवीर सहित खबर छपी. इन तसवीरों में युवक पूरे कपड़े पहने बेहद सुंदर, शालीन और आधुनिक लग रहे थे. वहीं युवतियां एक-चौथाई कपड़ों में थीं. उनके पैर और बांहें खुली हुई थीं. कपड़े घुटनों से काफी ऊपर, शरीर के कुछ […]

पिछले दिनों अखबार के सिटी लाइफ सेक्शन में कैट वॉक करती युवतियों और युवकों की तसवीर सहित खबर छपी. इन तसवीरों में युवक पूरे कपड़े पहने बेहद सुंदर, शालीन और आधुनिक लग रहे थे. वहीं युवतियां एक-चौथाई कपड़ों में थीं.

उनके पैर और बांहें खुली हुई थीं. कपड़े घुटनों से काफी ऊपर, शरीर के कुछ अंगों की तरफ इशारा करते हुए से नजर आ रहे थे. मेरा सवाल है कि अगर युवक पूरे कपड़ों में आधुनिक और शालीन लग सकते हैं, तो युवतियों को आधे-अधूरे कपड़े पहनने की क्या जरूरत है?

यह हमारी सोच और मानसिकता की विकृति है कि हम औरतें अंग प्रदर्शन करके ही लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं. इससे समाज पर नकारात्मक प्रभाव ही पड़ रहा है. हमारी समझ में किसी भी चुनाव का पहला आधार शालीनता होनी चाहिए.

डॉ नंदा घोष, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें