बहुत खर्चा किया है भाई! देखना जरूर
।। राजीव चौबे ।। प्रभात खबर, रांची बिजनेस का एक उसूल है, पैसा पैसे को खींचता है. दुकान हो या होटल, शोरूम हो या सड़क के किनारे लगा कोई ठेला, जहां ज्यादा चमक-दमक होगी, वहीं ज्यादा लोग आयेंगे. यह दीगर बात है कि आपके प्रतिष्ठान की चमक-दमक के आकर्षण में खिंचे चले आनेवाले लोगों को […]
।। राजीव चौबे ।।
प्रभात खबर, रांची
बिजनेस का एक उसूल है, पैसा पैसे को खींचता है. दुकान हो या होटल, शोरूम हो या सड़क के किनारे लगा कोई ठेला, जहां ज्यादा चमक-दमक होगी, वहीं ज्यादा लोग आयेंगे.
यह दीगर बात है कि आपके प्रतिष्ठान की चमक-दमक के आकर्षण में खिंचे चले आनेवाले लोगों को आप अपना नियमित ग्राहक बना पाते हैं या नहीं, यह आपके काम यानी प्रतिष्ठान की गुणवत्ता पर निर्भर करता है.
अब देखिए न! हाल ही में सलमान खान की बहुप्रचारित और इसीलिए बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किक’ के बारे में एक खबर पढ़ी. इस फिल्म को बनाने में 57 कारें, 13 बसें और एक हेलिकॉप्टर बरबाद हुआ. हों भी क्यों न! इसे सलमान के करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है. निर्माता से पहली बार निर्देशक बने साजिद नाडियाडवाला ने अपनी इस फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
कहा तो यह भी जा रहा है कि पहली बार किसी प्रोडक्शन हाउस ने इतने सारे वाहनों की व्यवस्था सिर्फ विस्फोट से उन्हें उड़ाने के लिए की. मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, साजिद का कहना है कि फिल्म के कुछ स्टंट खुद सलमान ने किये हैं. फिल्म की शूटिंग लंदन, पोलैंड और दिल्ली की गलियों में की गयी है.
अभिनेता सलमान खान फिल्म के एक्शन दृश्यों के लिए इस्तेमाल की गयी तकनीक की प्रशंसा में बताते हैं, मैं खुशनसीब रहा हूं कि मु ऐसे निर्माताओं के साथ काम करने का मौका मिला जो फिल्म के लिए बेङिाझक खर्च करते हैं.
लेकिन सवाल है कि क्या यह सब कवायद फिल्म को हिट कराने का एक हथकंडा भर है. आजकल फिल्म की कहानी तैयार होते ही बाजार में उसकी चर्चा शुरू हो जाती है. अगर कहानी को अच्छा, यानी कोई बड़ा निर्माता मिल गया तो उसका बाजार गर्म हो जाता है. और मीडिया तो है ही चर्चा करने और कराने के लिए.
किस हीरो या हीरोइन ने कौन सी फिल्म साइन की, कौन किसके साथ काम करना चाहता है, किसके साथ नहीं, फिल्म कब फ्लोर पर जा रही है, फिल्म की शूटिंग के दौरान किसे चोट लगी, को-स्टार के साथ किसका ब्रेक -अप या पैच-अप हुआ, फिल्म की शूटिंग कब खत्म हो रही है, फिल्म को कौन-सा डिस्ट्रीब्यूटर मिला, फिल्म कितने थिएटरों में कितने स्क्रीनों पर रिलीज हो रही है, फिल्म की रिलीज डेट क्या है, फिल्म के पोस्टरों और ऑफीशियल ट्रेलर को यूटय़ूब पर कितने हिट मिले, फिल्म की समीक्षा कैसी है, फिल्म की लांचिंग पार्टी में कौन-से सितारे शामिल हुए, फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की ओपनिंग की, फिल्म ने पहले हफ्ते में कितने करोड़ कमाये और फिर बारी आती है फिल्म की सक्सेस पार्टी की.
बहरहाल, देखना है कि इतने वाहनों की आहुति इस यज्ञ रूपी फिल्म को कितनी सफलता दिलाती है. सलमान की यह फिल्म ईद से पहले आज यानी 25 जुलाई को रिलीज हो रही है.