बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू हो
प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक में हो रही बहाली में बिहार के छात्र डोमिसाइल नीति की मांग कर रहे हैं. बाहर के राज्यों में बिहार निवासी छात्रों का नियोजन नहीं हो पाता है, क्योंकि दूसरे राज्यों में डोमिसाइल नीति लागू है, जिससे वहीं के छात्र जो सीटीइटी या राज्य टीइटी पास हैं, उनका ही नियोजन हो […]
प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक में हो रही बहाली में बिहार के छात्र डोमिसाइल नीति की मांग कर रहे हैं. बाहर के राज्यों में बिहार निवासी छात्रों का नियोजन नहीं हो पाता है, क्योंकि दूसरे राज्यों में डोमिसाइल नीति लागू है, जिससे वहीं के छात्र जो सीटीइटी या राज्य टीइटी पास हैं, उनका ही नियोजन हो पाता है.
इसका दूसरा कारण यह भी है कि बिहार के छात्रों का अकादमिक अंक अन्य राज्यों की तुलना में कम होता है, क्योंकि अन्य राज्यों के बच्चे ज्यादा मार्क्स उठाते हैं. अतः इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार को जल्द से जल्द डोमिसाइल नीति बनानी चाहिए, ताकि बिहार निवासी सभी सीटीइटी एवं बीटीइटी उत्तीर्ण छात्र लाभान्वित हो सकें.
मो इमरान, सीतामढ़ी