कश्मीर की घाटी में शांति के लिए जरूरी था बदलाव

परिवर्तन संसार का नियम है, अगर परिवर्तन न हो तो संसार का चक्र थम जाता है़ कोई भी सुविधा समय की परिस्थितियों के हिसाब से दी जाती है़ लेकिन, राजनीति की विडंबना है कि हर निर्णय को वोट बैंक से जोड़ा जाता है़ इसके कारण आज भी हम पिछड़े हुए हैं. धारा 370 35A के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 8:20 AM
परिवर्तन संसार का नियम है, अगर परिवर्तन न हो तो संसार का चक्र थम जाता है़ कोई भी सुविधा समय की परिस्थितियों के हिसाब से दी जाती है़
लेकिन, राजनीति की विडंबना है कि हर निर्णय को वोट बैंक से जोड़ा जाता है़ इसके कारण आज भी हम पिछड़े हुए हैं. धारा 370 35A के खत्म होने से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर लगाम लगेगा और घाटी में शांति स्थापित होगी़ इससे पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी खेल खेलने में नहीं बनेगा़
वहां के अलगाववादी नेताओं के बच्चे विदेशों में तालीम हासिल कर रहे हैं और गरीबों के बच्चे थोड़े से पैसे के लिए सेना पर पत्थर बरसा रहे थे़ शासक का सख्त होना भी जरूरी है. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने से संबंधित बिल राज्यसभा व लोकसभा में पास हो गया है. हालांकि, इसके प्रभावी होने में अभी थोड़ा समय लगेगा.
आनंद पांडेय,रोसड़ा (समस्तीपुर)

Next Article

Exit mobile version