सुषमा जी ने राजनीति में कभी मर्यादा नहीं तोड़ी

राजनीति की मर्यादा एवं शालीनता का प्रतीक थीं सुषमा जी़ राजनीति में महिला सशक्तिकरण की पाठशाला के रूप में याद रहेंगी़ उन्होंने कभी भी राजनीति में मर्यादा नहीं तोड़ी़ विपक्षी दलों के नेताओं के साथ भी उनका संबंध सदैव अच्छा रहा़ नारी सशक्तीकरण के लिए उन्होंने काफी काम किया है़ इनका योगदान समाज में हमेशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 8:20 AM
राजनीति की मर्यादा एवं शालीनता का प्रतीक थीं सुषमा जी़ राजनीति में महिला सशक्तिकरण की पाठशाला के रूप में याद रहेंगी़ उन्होंने कभी भी राजनीति में मर्यादा नहीं तोड़ी़ विपक्षी दलों के नेताओं के साथ भी उनका संबंध सदैव अच्छा रहा़
नारी सशक्तीकरण के लिए उन्होंने काफी काम किया है़ इनका योगदान समाज में हमेशा याद रखा जायेगा़ आधी आबादी के लिए सुषमा जी सदैव पथ प्रदर्शक रहीं. इनका विवादों से कभी नाता नहीं रहा़ राजनीति में स्वच्छता और भाषा की मर्यादा बनाये रखने के लिए इन्हें हमेशा याद किया जायेगा़
देश-विदेश में दुःख की घड़ी में भारत के लोगों के साथ हमेशा खड़ी रहीं. हमने एक प्रखर नेत्री और ओजस्वी वक्ता को खोया है, अटल जी के बाद सर्वाधिक संतुलित व सम्मोहक संसदीय वक्ता की वाणी ने विराम ले लिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. इनके जाने से पूरे देश में शोक है़
संत जी, पटना

Next Article

Exit mobile version