जनमानस से दूर होती कांग्रेस

धीरे-धीरे कांग्रेस पार्टी का विचार आम जनमानस से दूर होता जा रहा है. यह पार्टी लोकप्रिय मुद्दों पर अपने विचार सही तरीके से नहीं रख पा रही है. पार्टी के विचार से इसके नेता ही सहमत नहीं हैं. इसका सबसे एक उदाहरण अनुच्छेद 370 मामले में दिखा, जब इसके नेताओं के अलग-अलग विचार जाहिर किये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 1:08 AM

धीरे-धीरे कांग्रेस पार्टी का विचार आम जनमानस से दूर होता जा रहा है. यह पार्टी लोकप्रिय मुद्दों पर अपने विचार सही तरीके से नहीं रख पा रही है. पार्टी के विचार से इसके नेता ही सहमत नहीं हैं. इसका सबसे एक उदाहरण अनुच्छेद 370 मामले में दिखा, जब इसके नेताओं के अलग-अलग विचार जाहिर किये.

अगर संसद में व्हिप जारी करने का नियम नहीं रहता, तो शायद इसके नेता इस बिल के विरोध में मतदान भी नहीं करते. देश की सबसे पुरानी पार्टी अब जन भावनाओं को नहीं समझ पा रही है.
कांग्रेस विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है. इसको वक्त की हवा का रुख समझना चाहिए. हमेशा नकारात्मक राजनीति नहीं करनी चाहिए. जनता के विचारों के अनुसार पार्टी की सोच में भी बदलाव लाना चाहिए, नहीं तो कांग्रेस पार्टी इतिहास बन कर रह जायेगी.
अनुज कुमार चौबे ,लालपुर,रांची

Next Article

Exit mobile version