कांग्रेसी नेताओं का रुख बदला

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का जनसंख्या नियंत्रण और प्लास्टिक पर प्रतिबंध को सरकार के ठोस कदमों के साथ जन अभियान बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की स्वतंत्रता दिवस पर भाषण की तारीफ करना एक सकारात्मक पहल है. इसी तरह पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इस नये जनवादी प्रोग्राम से पूरी तरह सहमति जतायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2019 1:36 AM
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का जनसंख्या नियंत्रण और प्लास्टिक पर प्रतिबंध को सरकार के ठोस कदमों के साथ जन अभियान बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की स्वतंत्रता दिवस पर भाषण की तारीफ करना एक सकारात्मक पहल है.
इसी तरह पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इस नये जनवादी प्रोग्राम से पूरी तरह सहमति जतायी है. महज विरोध के लिए विरोध करना कभी उचित नहीं होता. इसलिए ऐसी सकारात्मक और अच्छी पहल व सहयोग से ही पार्टी एक अच्छा संदेश देकर एक नयी और अच्छी शुरुआत कर रही है. स्वस्थ लोकतंत्र में सशक्त विपक्ष भी बहुत जरूरी होता है. आज कांग्रेस की कार्य प्रणाली और सोच में बुनियादी बदलाव की सख्त जरूरत है, जिसमें वह बिल्कुल नयी और आकर्षक दिखाई देगी.
वेद मामूरपुर, नरेला

Next Article

Exit mobile version