जनसंख्या नियंत्रण करने का संदेश सराहनीय कदम

धरती पर जैव विविधता को बचाने के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों में जल, हवा और मिट्टी की आवश्यकता सर्वोपरि है. अचरज की बात है कि आज इन सभी संसाधनों की कमी धरती को जीवन के ग्रह से दूर लेती जा रही है. अगर हम बात जल की करें, तो स्थिति भयावहता की ओर इंगित करती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2019 6:11 AM
धरती पर जैव विविधता को बचाने के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों में जल, हवा और मिट्टी की आवश्यकता सर्वोपरि है. अचरज की बात है कि आज इन सभी संसाधनों की कमी धरती को जीवन के ग्रह से दूर लेती जा रही है. अगर हम बात जल की करें, तो स्थिति भयावहता की ओर इंगित करती है.
पानी का प्लास्टिक के बोतलों में कैद होना इसके समाप्त होने का संकेत देता है और ऊपर से द्रूत होती जनसंख्या धरा पर पर्याप्त संसाधनों का तीव्र गति से उपभोग प्रकृति के संतुलन को दिशाहीन करके रख दिया है, जिसके फलस्वरूप जगह-जगह बाढ, सुखाड़, भूस्खलन जैसी समस्या अपनी बाहें फैला रही हैं. स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लालकिले से जनसंख्या के संदर्भ में नियंत्रण का संदेश फन फैलाती आबादी पर सराहनीय कदम माना जा सकता है.
अभिनव कुमार, लोहिया नगर (बेगूसराय)

Next Article

Exit mobile version