जी-7 बैठक की नाममात्र उपलब्धि
45वां जी-7 शिखर सम्मेलन तटीय शहर बिअररित्ज़ ( फ्रांस) में समाप्त हो गया. इसमें बहुत सारे सवालों के थोड़े से जवाब मिले. चीन और व्हाइट हाउस के बीच व्यापार युद्ध अपरिवर्तित ही रह गया. राष्ट्रपति ट्रंप जलवायु परिवर्तन सत्र से अनुपस्थित रहे. हां, साइड लाइन पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के कदम की सराहना […]
45वां जी-7 शिखर सम्मेलन तटीय शहर बिअररित्ज़ ( फ्रांस) में समाप्त हो गया. इसमें बहुत सारे सवालों के थोड़े से जवाब मिले. चीन और व्हाइट हाउस के बीच व्यापार युद्ध अपरिवर्तित ही रह गया. राष्ट्रपति ट्रंप जलवायु परिवर्तन सत्र से अनुपस्थित रहे. हां, साइड लाइन पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के कदम की सराहना होनी चाहिए जिन्होंने ईरानी तनाव को कम करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
इस शिखर सम्मेलन में यही एकमात्र उपलब्धि तत्काल में दिख रही है, क्योंकि ट्रंप ने निकट भविष्य में ईरानी राष्ट्रपति से मिलने के लिए अपनी रुचि दिखायी है. आशा है कि यह सकारात्मक कदम मध्य पूर्व में तनाव को शांत करेगा.
जंग बहादुर सिंह, गोलपहाड़ी, जमशेदपुर