गुटखा, पान मसाला बंद करना एक अच्छी पहल
बिहार सरकार ने राज्य में गुटखा और पान मसाले की बिक्री पर एक साल के लिए रोक लगा दिया है. पिछले दिनों गुटखा व पान मसालों की जांच करायी गयी, जिसमें मैग्निशियम कार्बोनेट की मात्रा पायी गयी थी. इस कारण इन्हें ग्रहण करने वाले मनुष्य के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इससे किडनी फेल […]
बिहार सरकार ने राज्य में गुटखा और पान मसाले की बिक्री पर एक साल के लिए रोक लगा दिया है. पिछले दिनों गुटखा व पान मसालों की जांच करायी गयी, जिसमें मैग्निशियम कार्बोनेट की मात्रा पायी गयी थी. इस कारण इन्हें ग्रहण करने वाले मनुष्य के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इससे किडनी फेल होने की समस्या आ जाती है. इसलिए बिहार सरकार ने ऐसे गुटखे एवं पान मसालों पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.
यह बहुत ही अच्छा कदम है. इससे हमारे समाज के युवाओं एवं सभी वर्ग के लोगों को एक सम्मानित जीवन जीने का मौका मिलेगा. खासकर के युवा वर्ग के लोग जो शौक से गुटखा व पान मसाला खाना शुरू कर देते हैं, जो बाद में जाकर उनके लिए जानलेवा और नशा का रूप ले लेता है. अब न तो गुटखा व पान मसाला किसी दुकान में मिलेगा और न ही बच्चे इस ओर उत्सुकता वश आकर्षित होंगे.
टीपू चौधरी, बल्लीपुर (समस्तीपुर)