चालकों पर सख्ती के साथ सड़कें भी दुरुस्त हों
इसमें संदेह नहीं कि सड़क हादसों का एक बड़ा कारण वाहनचालकों की लापरवाही होती है. लेकिन, सड़कों की डिजाइन में खामी, गड्ढे, अतिक्रमण, आवारा पशु, रोशनी की कमी के कारण भी हादसे होते हैं. स्पष्ट है कि सड़कों के बेहतर रखरखाव के साथ ही यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त की जानी चाहिए. क्या यह उचित नहीं […]
इसमें संदेह नहीं कि सड़क हादसों का एक बड़ा कारण वाहनचालकों की लापरवाही होती है. लेकिन, सड़कों की डिजाइन में खामी, गड्ढे, अतिक्रमण, आवारा पशु, रोशनी की कमी के कारण भी हादसे होते हैं.
स्पष्ट है कि सड़कों के बेहतर रखरखाव के साथ ही यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त की जानी चाहिए. क्या यह उचित नहीं होगा कि सड़कों के रखरखाव में लापरवाही बरतने वालों को भी भारी जुर्माने का भागीदार बनाया जाये? कम से कम यातायात पुलिस के संख्याबल के अभाव को तो प्राथमिकता के आधार पर दूर किया ही जाना चाहिए. चूंकि भारी जुर्माने के प्रावधान अमल में आने के बाद अवैध वसूली का भी अंदेशा है.
इसलिए ऐसी कोई व्यवस्था की जानी चाहिए कि ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक सबूतों से लैस हो. यह भी आवश्यक है कि सरकारी वाहन किसी तरह की रियायत न पाने पाएं और भारी वाहनों पर खास निगाह रखी जाये.
डॉ हेमंत कुमार, गोराडीह (भागलपुर)