मधुर होना चाहिए पुलिस व जनता के बीच का संवाद
सड़क हादसे में कई लोगों की अकाल मौत हो जाती है. सरकार ने मोटर वाहन संशोधन अधिनियम-2019 के तहत इस समस्या को रोकने के लिए कुछ कठोर फैसले लिये हैं, जिससे आम लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है़ लेकिन, इसका लाभ भी अपने को ही होना है़ वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, […]
सड़क हादसे में कई लोगों की अकाल मौत हो जाती है. सरकार ने मोटर वाहन संशोधन अधिनियम-2019 के तहत इस समस्या को रोकने के लिए कुछ कठोर फैसले लिये हैं, जिससे आम लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है़ लेकिन, इसका लाभ भी अपने को ही होना है़
वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना समेत अन्य नियमों का पालन करना है़ इनका उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना अनिवार्य किया गया है़ शुरुआत में वाहन जांच के दौरान पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प भी हो जाती है़ इसलिए पुलिस को आम लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार व संवाद रखने की जरूरत है़ पुलिस को लोगों के साथ बातचीत की शैली में लोच लाना चाहिए़
अभिनव कुमार, लोहिया नगर (बेगूसराय)