ओछी मानसिकता से ऊपर उठें
अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने पर भव्य स्वागत हुआ, जो बहुत ही अच्छी बात है. पर हर बात की तुलना पाकिस्तान से कर जाये, यह सही नहीं. आखिर पाकिस्तान से तुलना क्यों करें हम? हम हर क्षेत्र में अच्छा जरूर करें. पर खुद को अच्छा दिखाने के लिए और दूसरे को नीचा दिखाने […]
अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने पर भव्य स्वागत हुआ, जो बहुत ही अच्छी बात है. पर हर बात की तुलना पाकिस्तान से कर जाये, यह सही नहीं. आखिर पाकिस्तान से तुलना क्यों करें हम? हम हर क्षेत्र में अच्छा जरूर करें.
पर खुद को अच्छा दिखाने के लिए और दूसरे को नीचा दिखाने के लिए तुलना करना ओछी मानसिकता का परिचायक हैं. टीवी चैनलों पर तुलना करते हुए रिपोर्ट दिखाया जा रहा है. यह सस्ती टीआरपी के लिए किया जा रहा हैं.
लोगों में देशभक्ति की भावना के साथ ही पाकिस्तान को नीचा दिखाने की सोच को भुनाने के लिए यह सब किया जा रहा है. लगातार निंदात्मक मानसिकता के बीच रहने से हम भी जेहनी तौर पर बीमार हो जायेंगे. यह समय है कि हम इन सब बातों से ऊपर उठें और ओछी मानसिकता काे त्याग कर सकारात्मकता का परिचय दें.
सीमा साही, बोकारो