बारिश के पानी को संरक्षित करने का व्यापक इंतजाम हो
आम नागरिकों को जल संरक्षण की सलाह दी जाती है. सामान्य दिनों में थोड़ा-सा पानी बचाने के लिए कई तरह के सलाह दिये जाते हैं. बेवजह नल खुला नहीं छोड़ना चाहिए, स्नान के समय, बर्तन धोते समय पानी बर्बाद नहीं करना है. ये सारी बातें छोटे स्तर पर आम आदमी के लिए अच्छी बात है. […]
आम नागरिकों को जल संरक्षण की सलाह दी जाती है. सामान्य दिनों में थोड़ा-सा पानी बचाने के लिए कई तरह के सलाह दिये जाते हैं. बेवजह नल खुला नहीं छोड़ना चाहिए, स्नान के समय, बर्तन धोते समय पानी बर्बाद नहीं करना है.
ये सारी बातें छोटे स्तर पर आम आदमी के लिए अच्छी बात है. लेकिन, बड़े स्तर पर सरकार को इससे भी आगे बहुत सोचने की जरूरत है, जैसे वर्तमान समय में चार दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने बाढ़ का रूप ला दिया है. ऐसी विकट परिस्थितियों से निबटने के लिए यदि जल को संरक्षित करने के उपाय किये जाएं, तो जल संरक्षण की नीति बहुत बड़े पैमाने पर सार्थक छाप छोड़ेगी.
मिथिलेश कुमार, बलुआचक (भागलपुर)