ऐश्वर्या को मिले इंसाफ
नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. जगत जननी मां दुर्गा की पूजा धुमधाम से हो रही है. भारतीय समाज में स्त्री का सम्मान करने की परंपरा सदियों पुरानी है, परंतु नब्बे के दशक से नारी उत्पीड़न एवं दहेज के लिए नारी हत्या की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि से भारतीय समाज की छवि बेहद खराब हो […]
नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. जगत जननी मां दुर्गा की पूजा धुमधाम से हो रही है. भारतीय समाज में स्त्री का सम्मान करने की परंपरा सदियों पुरानी है, परंतु नब्बे के दशक से नारी उत्पीड़न एवं दहेज के लिए नारी हत्या की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि से भारतीय समाज की छवि बेहद खराब हो चुकी है. मानवता को शर्मसार करने की घटनाएं घटित होना आम बात हो गयी है.
दुर्भाग्य से सम्मानित परिवार भी इस कुकर्म से अछूता नहीं है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है. पिछले दिनों एमपी के रिटायर जज का अपने बेटे-बहू को पीटने का वीडियो वायरल हुआ था. ताजा उदाहरण में बिहार के बड़े नेता लालू यादव की बहु ऐश्वर्या का है. पारिवारिक एकता एवं इज्जत सनातन धर्म की नींव रही है. सास और बड़ी ननद पर उत्पीड़न का आरोप है. ऐसे में बहू को तो इंसाफ मिलना चाहिए.
मिथिलेश कुमार पांडेय, केरेडारी, हजारीबाग