प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद होना चाहिए
एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक से बनी वस्तुओं के विकल्प रातों-रात उपलब्ध नहीं कराये जा सकते, लेकिन इस दिशा में तेजी से कदम उठाया जाना आवश्यक है. प्लास्टिक के खिलाफ शुरू किया जाने वाला अभियान केवल प्लास्टिक की थैलियों की जगह जूट या कपड़े के थैले या फिर प्लास्टिक के कप के स्थान पर […]
एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक से बनी वस्तुओं के विकल्प रातों-रात उपलब्ध नहीं कराये जा सकते, लेकिन इस दिशा में तेजी से कदम उठाया जाना आवश्यक है. प्लास्टिक के खिलाफ शुरू किया जाने वाला अभियान केवल प्लास्टिक की थैलियों की जगह जूट या कपड़े के थैले या फिर प्लास्टिक के कप के स्थान पर कुल्हड़ के इस्तेमाल को बढ़ावा देने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए.
आखिर इसकी अनदेखी कैसे की जा सकती है कि वर्तमान में खान-पान की लगभग प्रत्येक सामग्री की पैकिंग प्लास्टिक में हो रही है? यहां तक दूध और पानी भी प्लास्टिक में मिल रहा है. इसे देखते हुए कहा जाना चाहिए कि वे कंपनियां भी इस अभियान में योगदान देने के लिए सक्रिय हों, जो अपने उत्पादों की पैकिंग प्लास्टिक में करती हैैं.
डाॅ हेमंत कुमार, गोराडीह,भागलपुर