Loading election data...

पर्यावरण के प्रति सभी को पूर्ण सजगता रखनी होगी

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के भीतर और अंतरराष्ट्रीय मंचों से पर्यावरण के रक्षार्थ उठाये जा रहे कदमों की जानकारी बार-बार दी गयी. उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते की कि सिंगल यूस प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचें. पीएम का यह कदम सही है, किंतु मुंबई के आरए कॉलोनी में हजारों पेड़ गिराये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 1:39 AM

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के भीतर और अंतरराष्ट्रीय मंचों से पर्यावरण के रक्षार्थ उठाये जा रहे कदमों की जानकारी बार-बार दी गयी. उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते की कि सिंगल यूस प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचें.

पीएम का यह कदम सही है, किंतु मुंबई के आरए कॉलोनी में हजारों पेड़ गिराये जाने के अदालत का आदेश पर हमारी चुप्पी खतरनाक है. दुखद है कि इसके खिलाफ कहीं से कोई आवाज नहीं आयी. महाराष्ट्र और केंद्र, दोनों ही सरकारें चुप रहीं.
विकास के नाम पर 2702 पेड़ों को काटने के अदालती आदेश पर हम खामोश हैं. पेड़ के महत्व को हम सभी जानते हैं और यह मालूम है कि पेड़ों की कटाई के कारण ही दुनियाभर के लोग जलवायु परिवर्तन का दंश झेल रहे हैं. अभी सितंबर महीने में ही हमने देखा कि अतिवृष्टि के कारण बड़े-बड़े शहर हफ्तों तक पानी में डूबे रहे. सवा सौ से ज्यादा लोग मारे गये.
जंग बहादुर सिंह, गोलपहाड़ी, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version