राफेल की शस्त्र पूजा पर गर्व है
विजयादशमी और वायुसेना दिवस के शुभ मौके पर भारत ने हवाई क्षेत्र में गेमचेंजर समझे जाने वाले लड़ाकू जेट राफेल को औपचारिक रूप से हासिल कर लिया है. अपने पहले राफेल की शस्त्र पूजा के उपरांत भारतीय रक्षा मंत्री ने जब उसमें उड़ान भरी तो प्रत्येक भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. गौरतलब […]
विजयादशमी और वायुसेना दिवस के शुभ मौके पर भारत ने हवाई क्षेत्र में गेमचेंजर समझे जाने वाले लड़ाकू जेट राफेल को औपचारिक रूप से हासिल कर लिया है. अपने पहले राफेल की शस्त्र पूजा के उपरांत भारतीय रक्षा मंत्री ने जब उसमें उड़ान भरी तो प्रत्येक भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. गौरतलब है कि फ्रांस की दसॉ एविएशन कंपनी से करार किए गए सभी 36 राफेल अप्रैल-मई 2022 तक ही भारत को मिल पायेंगे, लेकिन इस अवसर का सांकेतिक महत्व बड़ा है.
भारत लंबे समय से अपनी पश्चिमी, पूर्वी और उत्तरी सीमाओं पर गंभीर सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है. ऐसे में उक्त विमान की खरीद से जुड़े तमाम विवादों के बावजूद तय समय पर पहले विमान की आपूर्ति सुनिश्चित हो जाने के बाद अब यह विश्वास किया जा सकता है कि बाकी विमान भी तय समय पर भारत सरकार को मिल जाएंगे.
चंदन कुमार, देवघर