हर परिवार का हो किसान मित्र

देश को उन्नति की ओर ले जाने के लिए हमें अपने सिद्धांतों को बदलना होगा. आज कई परिवारों में उनके फैमिली डॉक्टर हुआ करते है, जबकि आवश्यकता हमें फैमिली फार्मर की अधिक है, जो हमें शुद्ध, रसायन रहित अनाज, दूध, सब्जी दे सके. जिससे बीमार पड़ने के अवसर बहुत कम रह जाएंगे. किसान भी समृद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 6:10 AM

देश को उन्नति की ओर ले जाने के लिए हमें अपने सिद्धांतों को बदलना होगा. आज कई परिवारों में उनके फैमिली डॉक्टर हुआ करते है, जबकि आवश्यकता हमें फैमिली फार्मर की अधिक है, जो हमें शुद्ध, रसायन रहित अनाज, दूध, सब्जी दे सके. जिससे बीमार पड़ने के अवसर बहुत कम रह जाएंगे.

किसान भी समृद्ध होगा, उसकी उपज का अच्छा मूल्य उसे मिलेगा. बाजार की मिलावटखोरी को समाप्त करने, स्वस्थ परिवार व पोषण रखने का एक तरीका यह भी है. हर उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा, तो फिर कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगा. बिचौलियों की अनुपस्थिति से हमें सामान सस्ते दरों पर शुद्धता के साथ मिलेंगे. इससे अच्छी बात क्या होगी और यदि इसके लिए कुछ अधिक मूल्य भी चुकाना पड़े तो इसमें कोई गलत बात नहीं.

मंगलेश सोनी, धार, मध्यप्रदेश

Next Article

Exit mobile version