जरूरी है महिलाओं की सुरक्षा

भारत विश्व स्तर पर महिला साक्षरता दर में कई देशों से पीछे है, जबकि भारत युवाओं का देश कहा जाता है. झारखंड के संदर्भ में देखें, तो 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड की साक्षरता दर 66.41 प्रतिशत है, वहीं जिसमें पुरुष साक्षरता दर 76.84 प्रतिशत और महिला साक्षरता दर 55.42 है. महिला साक्षरता दर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2019 1:10 AM
भारत विश्व स्तर पर महिला साक्षरता दर में कई देशों से पीछे है, जबकि भारत युवाओं का देश कहा जाता है. झारखंड के संदर्भ में देखें, तो 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड की साक्षरता दर 66.41 प्रतिशत है, वहीं जिसमें पुरुष साक्षरता दर 76.84 प्रतिशत और महिला साक्षरता दर 55.42 है.
महिला साक्षरता दर में कमी हमारे लिए चिंता का विषय है. हमने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है, तो हमें उन कारकों का पता लगाना चाहिए, जो महिला सुरक्षा और शिक्षा को प्रभावित कर रहे हैं.
प्रभात खबर से यह पता चला कि ग्रामीण इलाकों से कॉलेज की दूरी और ऑटो और रास्ते में हो रही छेड़खानी से महिला साक्षरता दर प्रभावित हो रही है. सरकार को चाहिए कि इस समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाये, ताकि हमारी बहनें सुरक्षित कॉलेज पहुंचें और बिना किसी मानसिक दबाव के शिक्षा प्राप्त कर सकें.
अब्दुस सलाम शाकिर, रांची

Next Article

Exit mobile version