खिलाड़ियों से मिलेगी प्रेरणा

मनु भाकर ने एशियन शूटर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया. हरियाणा की इस खिलाड़ी ने यह कारनामा मात्र सत्रह साल की उम्र में कर दिखाया है. मनु भाकर ने 2018 में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनधित्व करने के साथ साथ दो स्वर्ण पदक भी हासिल किये थे. सोलह साल की छोटी उम्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2019 1:11 AM
मनु भाकर ने एशियन शूटर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया. हरियाणा की इस खिलाड़ी ने यह कारनामा मात्र सत्रह साल की उम्र में कर दिखाया है.
मनु भाकर ने 2018 में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनधित्व करने के साथ साथ दो स्वर्ण पदक भी हासिल किये थे. सोलह साल की छोटी उम्र में कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने स्वर्ण ही अपने नाम किया था. ऐसा कारनामा करनेवाली वह भारत की पहली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन चुकी हैं. इस साल दोहा, रियो, म्यूनिख, बीजिंग, दिल्ली में हुई प्रतियोगिताओं में भी स्वर्ण हासिल करनेवाली इस खिलाड़ी ने दुनियाभर में अपना परचम लहराया है.
भारत को अपनी इस बेटी पर गर्व है. सरकार को ऐसे और खिलाड़ियों को आगे लाने की कोशिश करनी चाहिए. ताकि विश्वभर में भारत का सिर और ऊंचा हो जाये. इस तरह के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भावी खिलाड़ियों को बहुत प्रेरणा मिलेगी. इससे उनमें भी खेल के प्रति सम्मान बढ़ेगा.
तानिया पाठक, जालंधर

Next Article

Exit mobile version