स्किल का होना बहुत जरूरी है
विकास की राह पर आज के इस बढ़ते दौर में बेरोजगारी के लिए स्किल अतिआवश्यक है. हर युवा पीढ़ी के पास स्किल होना चाहिए, ताकि वह बेरोजगार घर में न बैठकर कहीं-न-कहीं अपने हुनर को तराशे और परिवार चलाये. अगर स्किल से एस अक्षर हटा दें, तो जो बचेगा वह किल होगा. और अगर स्किल […]
विकास की राह पर आज के इस बढ़ते दौर में बेरोजगारी के लिए स्किल अतिआवश्यक है. हर युवा पीढ़ी के पास स्किल होना चाहिए, ताकि वह बेरोजगार घर में न बैठकर कहीं-न-कहीं अपने हुनर को तराशे और परिवार चलाये.
अगर स्किल से एस अक्षर हटा दें, तो जो बचेगा वह किल होगा. और अगर स्किल से एस और के दोनों अक्षरों को हटा दें, तो जो बचेगा वह इल होगा. इल का अंग्रेजी में अर्थ है बीमार होना. यानी जिसके पास स्किल नहीं है, वह या तो किल है या फिर इल है. मतलब जिंदा रहते हुए भी वह मरे हुए के समान है या फिर वह बीमार है.
जितेंद्र मंडल, सारठ, देवघर