महिलाओं की सजगता से पूरी तरह स्वस्थ रहेंगे बच्चे
महिलाओं व पांच साल के बच्चों में पोषण स्तर का जो आंकड़ा आया है, वह बेहतर नहीं है़ इससे साफ है कि अशिक्षा का कुपोषण से सीधा संबंध है़ जिन राज्यों की महिलाएं शिक्षित व कामकाजी हैं, उनके बच्चे कुपोषित नहीं है शिक्षित महिलाएं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहती हैं, जिससे उनका जीवन […]
महिलाओं व पांच साल के बच्चों में पोषण स्तर का जो आंकड़ा आया है, वह बेहतर नहीं है़ इससे साफ है कि अशिक्षा का कुपोषण से सीधा संबंध है़ जिन राज्यों की महिलाएं शिक्षित व कामकाजी हैं, उनके बच्चे कुपोषित नहीं है
शिक्षित महिलाएं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहती हैं, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर रहता है़ इसके लिए स्कूल स्तर पर लड़के एवं लड़कियों को पाठ्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य से संबंधी जानकारी दी जानी चाहिए
गर्भावस्था के दौरान मां व शिशु की देखभाल पर निर्भर करता है कि जन्म लेने वाले बच्चे की शारीरिक व मानसिक अवस्था कैसी रहेगी़ भारतीय संस्कृति में मां का विशेष स्थान है़ आज की बेटियां ही कल किसी की मां बनेगी. फिर बेटियों के साथ भेदभाव क्यों?
मुकेश कुमार मनन, पटना