दिखावा न करें जनप्रतिनिधि
भाजपा सांसद मनोज तिवारी अपने घर से संसद भवन के गेट तक गाड़ी से आये, फिर गाड़ी से उतर कर संसद में साइकिल से दाखिल हुए. उन्होंने कहा कि इतनी साइकिल चलाने से दिल्ली का कुछ न कुछ प्रदूषण तो कम होगा! इसे नाटक ही कहा जायेगा. मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्मों से आये हुए हैं. […]
भाजपा सांसद मनोज तिवारी अपने घर से संसद भवन के गेट तक गाड़ी से आये, फिर गाड़ी से उतर कर संसद में साइकिल से दाखिल हुए. उन्होंने कहा कि इतनी साइकिल चलाने से दिल्ली का कुछ न कुछ प्रदूषण तो कम होगा! इसे नाटक ही कहा जायेगा. मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्मों से आये हुए हैं.
एक कलाकार को काम कम बातें ज्यादा करना शोभा नहीं देता है. अगर आपको दिल से ही कोई सकारात्मक कार्य करना है, तो आप बिना दिखावे के करें. केवल संसद के गेट से अंदर तक जाने में साइकिल चलाकर आप कोई संदेश नहीं दे रहे, बल्कि लोगों की हंसी का पात्र बन रहे हैं. जब देश में ऐसे जनप्रतिनिधि होंगे, तो कैसे हमारे क्षेत्र का या देश का विकास हो पायेगा.
हेमा हरि उपाध्याय, उज्जैन, मध्य प्रदेश