सीसैट पर बढ़ता बवाल

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा से सीसैट हटाने के मुद्दे पर आंदोलनरत छात्रों के गुस्से ने उग्र रूप ले लिया है. इस मुद्दे पर सरकार का अस्पष्ट रवैया छात्रों की नाराजगी का बड़ा कारण माना जा रहा है. सरकार ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि जब तक वर्मा कमेटी की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 4:28 AM

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा से सीसैट हटाने के मुद्दे पर आंदोलनरत छात्रों के गुस्से ने उग्र रूप ले लिया है. इस मुद्दे पर सरकार का अस्पष्ट रवैया छात्रों की नाराजगी का बड़ा कारण माना जा रहा है.

सरकार ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि जब तक वर्मा कमेटी की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक अगली परीक्षा नहीं होगी. परंतु जब यूपीएससी ने इस मसले पर ध्यान न देते हुए परीक्षा कराने का एलान कर दिया और एडमिट कार्ड भी जारी कर दिये गये, तब छात्र हैरान रह गये और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

अब भी सरकार कह रही है कि छात्र निराश न हों, उनके हितों का ख्याल रखा जायेगा. ऐसे में, अगर परीक्षा टल जाती है, तो यूपीएससी का सत्र एक साल पीछे हो जायेगा और यदि परीक्षा अगस्त में निर्धारित तिथि पर होती है, तो उन छात्रों को बड़ा नुकसान होगा, जो सरकार से उम्मीद लगाये हुए बैठे हैं.

राजीव कुमार, गांधीमैदान, पटना

Next Article

Exit mobile version