अच्छी सरकार चुनने का संकल्प
झारखंड के निर्माण के 19 साल होने के बाद भी बेरोजगारी और गरीबी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. नयी सरकार को चुनते समय झारखंड की जनता को जातिवाद, परिवारवाद जैसी अपनी संकुचित मानसिकता से ऊपर उठकर राज्य के विकास और प्रगति के बारे में सोचना होगा. हमें ऐसी सरकार चाहिए, जो झारखंड […]
झारखंड के निर्माण के 19 साल होने के बाद भी बेरोजगारी और गरीबी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. नयी सरकार को चुनते समय झारखंड की जनता को जातिवाद, परिवारवाद जैसी अपनी संकुचित मानसिकता से ऊपर उठकर राज्य के विकास और प्रगति के बारे में सोचना होगा. हमें ऐसी सरकार चाहिए, जो झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर सके, ताकि हमारे बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए राज्य के बाहर जाने की नौबत न आये.
गुलाम गौस आसवी, धनबाद, झारखंड