डिजिटल इंडिया से दूर रांची विवि
रांची के छात्र लाइन में खड़े होकर समय बरबाद करने को मजबूर हैं. छात्रों को अपने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की आगामी परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है. छात्रों को कभी-कभी तो तीन-साढ़े तीन घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा है. झारखंड राज्य के इतने बड़े विश्वविद्यालय में […]
रांची के छात्र लाइन में खड़े होकर समय बरबाद करने को मजबूर हैं. छात्रों को अपने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की आगामी परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है. छात्रों को कभी-कभी तो तीन-साढ़े तीन घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा है. झारखंड राज्य के इतने बड़े विश्वविद्यालय में सालों से चली आ रही ऐसी व्यवस्था चिंता का विषय है.
क्योंकि आज सभी के पास डिजिटल सुविधाएं मौजूद हैं.आज लोग बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं या भरवा सकते हैं और इससे विश्वविद्यालय प्रशासन को भी आसानी होगी. फिर भी विवि में ऐसी सुविधाएं नहीं होने की वजह से छात्र लाइन में खड़े होकर अपना बहुमूल्य समय बरबाद करने को मजबूर हैं. विवि को चाहिए कि इस व्यवस्था को सुधारे और छात्रों के लिए डिजिटल व्यवस्था प्रदान करे अब्दुस सलाम शाकिर, गुमला, झारखंड